श्री अमर परवानी
चेम्बर का 62 वर्ष का इतिहास बहुत ही गौरवमयी है , जो एक छोटे से पौधे से आज एक
वट वक्ष का रूप धारण कर चुका है । आज इस में 17000 से अधिक आजीवन सदस्य हैं
एवं 128 संगठन एफिलेटेड है । आज चेम्बर विश्वास का दूसरा नाम है । इसी विश्वास का परिणाम है कि आज लगातार सदस्य चेम्बर से जुडते चले आ रहे हैं ।
चेम्बर एक सरकार और व्यापारियों के बीच सेतु का काम करते आ रहा है जिसमें एक छोटे से छोटा व्यापारी से बडे उद्योग तक चेम्बर के सदस्य हैं।
परिवर्तन प्रकृति का नियम है और परिवर्तन के साथ अपने आप को ढाल कर सामंजस्य बिठाकर बढ़ते जाना ही एक सफल व्यवसायी की पहचान है ।
परिवर्तन का आगाज हो चुका है, सर्वाधिक गतिविधियों वाले चालू वर्ष जिसमें चेम्बर का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें रिकार्ड संख्या में सदस्यांे ने हिस्सा लेकर बहुमत से एक नया इतिहास रचा है ।
छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु देश की अग्रणी संस्थाओं में से एक छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स कोरोना काल के इस विषम परिस्थितियों में, जिम्मेदारी के साथ प्रदेश के समस्त व्यापारियों एवं हर नागरिक के साथ खड़ा है । व्यापारिक गतिविधियों को अनवरत गतिमान बनाये रखने एवं प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाये रखने हेतु प्रतिबद्ध है ।
व्यापार हित में अधिक से अधिक कार्य हो सके इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर उद्योग संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए उद्योग चेम्बर का गठन किया गया । उद्योग चेम्बर, महिला चेम्बर, ट्रांसपोर्ट चेम्बर, युवा चेम्बर को स्वतंत्र प्रभार देकर चेम्बर ने अलग पहचान बनायी है ।
चेंबर के सभी सदस्यों की ओर से आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि चेंबर आप सब के आकांक्षाओं पर हमेंशा खरा उतरेगा । आप सभी शुभचिंतकों, सहयोगियों एवं मार्गदर्शकों को धन्यवाद देना चाहता हूं और आशा करता हूं कि आप सभी का सहयोग और मार्गदर्शन इसी प्रकार भविष्य में भी मिलता रहेगा।